सदन में उठेगा भागलपुर पुल का मामला, बोले कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी
लगाया आरोपः मरम्मत के नाम पर करोड़ों का हो रहा खेल, जर्जर पुल का निरीक्षण
बलियाः पूर्वी यूपी के प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड में जर्जर भागलपुर पुल की स्थिति पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि 20 जनपदों को जोड़ने वाले इस जर्जर भागलपुर पुल को लेकर पूर्वांचल की आवाज वे सदन में उठायेंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार पर पुल के मरम्मत के नाम पर करोड़ों के खेल का भी आरोप लगाया। वे गुरुवार की शाम बलिया से देवरिया जाने के दौरान भागलपुर पुल पर रुके और जर्जर हुए पुल का निरीक्षण किया। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने पुल की जर्जर स्थिति को सरकार के नाकामी का परिणाम भी बताया ओर कहा कि यहां आमजन के सुरक्षा के साथ सीधे खिलवाड़ हो रहा है। इसके पूर्व स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। कांग्रसी नेताओं का काफिला बलिया की सरहद से उन्हें देवरिया के भागलपुर पुल तक छोड़ने भी गए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. शशिकांत त्रिपाठी, टीएन मिश्रा, जिलापंचायत सदस्य जनार्दन यादव, साहब भाई, अमल श्रीवास्तव समेत अनेक लोग मौजूद थे।