उत्तरप्रदेशbig breakingक्राइमबलिया

उभांव थाना क्षेत्र में रंगबाज दरोगा का गाली देते हुए विडियो वायरल, पुलिस की हुई किरकिरी

योगी सरकार का आमजन में क्षवि खराब कर रहे रंगदार दरोगा

4 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 41 Second

बलियाः उभांव थाना पर तैनात एक रंगबाज दरोगा का गाली देते हुए विडियो वायरल हुआ है। जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। दरोगा जी क्षेत्र के एक गांव में शिकायतकर्ता के दरवाजे पर बैठकर जमकर गाली दे रहे है।
योगी सरकार का आमजन में क्षवि खराब कर रहे रंगदार दरोगा
जनता दरबार में सीएम योगी के सामने आमजन के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है और मामलों के समय पर निस्तारण को लेकर भी सरकार गंभीर है लेकिन थानों में तैनात दरोगाओं की अफसरशाही कम नहीं हो रही। इनकी कार्यशैली लगातार सरकार के साफ क्षवि को दागदार करने में लगी है। उभांव थाना के एक दरोगा जी की दबंगई का विडियो वायरल हुआ है। मामला 31 अक्टूबर का बताया जा रहा है। उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में दरोगा जी शिकायतकर्ता के दरवाजे पर बैठकर उसे जमकर गाली दे रहे है। एक दिन पूर्व ही उभांव थाना के इंस्पेक्टर अविनाश सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है और उनके ही कार्यकाल में दरोगा के रंगदारी का विडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

निरीह जनता पर ही दिखता है दरोगाओं की रंगदारी
रंगबाज दरोगाओं की सारी रंगदारी निरीह जनता के सामाने ही दिखती है। जिससे पुलिस और सरकार के प्रति लोगों में लगातार नाराजगी बढ़ रहा है। ऐसे दरोगों पर सख्त कार्रवाई को लेकर सरकार को खुद ही संज्ञान लेना चाहिए। रविवार को सीएम का कार्यक्रम भी बलिया में होना है। ऐसे में दागी और रंगबाज दरोगाओं पर तलवार चलना तय माना जा रहा है।
थानों में जाने से भय खाती है आमजनता
आमजनता के प्रति पुलिस का रवैया लगातार विभाग के लिए मुसीबत का कारण बनता रहा है। शिकायतकर्ताओं के साथ दरोगा जी की दबंगई के कारण ही थानों में आमजनता सीधे जाने से भय खाती है। जिसके कारण आमजन किसी न किसी माध्यम का सहारा लेती है और थानों में दलालों का बोलबाला बढ़ता जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
50 %
Excited
Excited
17 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
33 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%