नगरपंचायत के 17 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण, एक का शिलान्यास
बेल्थरारोड को मिली जननायक हरिकेवल प्रसाद प्रेक्षागृह की सौगात
बलियाः कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शुक्रवार को बेल्थरारोड में पूर्व सांसद हरिकेवल कुशवाहा की स्मृति में बने जननायक हरिकेवल प्रसाद प्रेक्षागृह का लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रेक्षागृह की सौगात बेल्थरारोड नगर को मिल गई। पिता के नाम पर प्रेक्षागृह के लोकार्पण के दौरान पूर्व सांसद स्व हरिकेवाल कुशवाहा के पुत्र और वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा काफी भावुक नजर आएं। नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और नगर के चतुर्दिक विकास का संकल्प दोहराया।
नगरपंचायत के 17 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण, एक का शिलान्यास
इस मौके पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेक्षागृह के अलावा नगर के विभिन्न वार्डो में हुए 16 बड़े विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया और उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। सभी विकास कार्यों के शिलापट्ट का मंत्री ने सामूहिक रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, भाजपा नेता छट्ठू राम, दिनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक कुशवाहा, सतीश गुप्ता, पंकज मिश्रा, सतीश कुमार अंजय, राममनोहर गांधी, शिवमंगल गुप्ता विक्की, मृत्युंजय गुप्ता, गणेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, सज्जन आर्य, रामसिंह पटेल, रणजीत कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, लाला केदारनाथ, सुमंत राय, अमित जायसवाल, सुनील साहनी, पंकज मोदी, रजनीश पांडेय, अरुण तिवारी, लुड्डू बाबा, निखिल सिंह बिट्टू समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे। इस मौके पर नगरपंचायत ईओ ब्रजेश गुप्ता, एसडीएम दीपशिखा सिंह, सीओ शिवनारायण वैस, एसडीआइ्र राकेश सिंह समेत अनेक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।