बेल्थरारोड तहसील गेट पर 6 नवंबर से अनशन करेंगे कल्याण
ससना में चोरी की घटना में पुलिसिया उपेक्षा पर जताई नाराजगी
बलियाः भाजपा कार्यकर्ता कल्याण सिंह आगामी 6 नवंबर से बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील गेट पर अनशन करेंगे। उन्होंने उभांव थाना पुलिस के कमजोर पुलिसिंग और पुलिसिया निस्क्रियता पर नाराजगी जताई है। कल्याण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव स्थित विख्यात सिद्धपीठ ससना धाम से सोलर लाइट की बैटरी चोरी हुई। गांव में इसके अलावा भी कई चोरियों हुई। जिसकी वे लिखित सूचना उभांव पुलिस को दे चुके है। उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर इसकी शिकायत भी कर चुके है। बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होना पुलिस की बेपरवाही का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने बताया कि ससना गांव में एक चोरी की शिकायत तो नामजद किया गया है। बावजूद पुलिस कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रही है। ऐसे में पुलिस के कार्यप्रणाली से योगी सरकार की छवि खराब हो रही है और इसके खिलाफ वे आगामी 6 नवंबर तहसील गेट पर आमरण अनशन करेंगे।