जर्जर सड़क से जानलेवा हुआ सफर
जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ी नाराजगी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के सरयां गांव से निकलने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। गांव के आबादी से होकर महादेवा सेमरी मार्ग में मिलने वाली इस करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क में सैकड़ों जगह बड़े बड़े गड्ढों से इस मार्ग पर चलना जानलेवा सा हो गया है। जिसके कारण ग्रामीण अब जान हथेली पर लेकर ही गांव से निकलने की सोचते है और सकुशल घर लौटने के बाद ही राहत की सांस लेते है। जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस सड़के मरम्मत और निर्माण को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह सो गए है। जिसके कारण ग्रामिणों में जनप्रतिनिधि के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। गांव निवासी उमंग मश्र, पप्पू गुप्ता, जर्नादन यादव, झाबर यादव, अनिरु; सिंह व माजिद मियां ने गांव की जर्जर सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।
गांव निवासी कन्हैया तिवारी ने बताया कि गांव से निकलने के लिए यह मुख्य मार्ग है लेकिन इसके मरम्मत को लेकर विभाग पूरी तरह से उदासीन है। दिनेश सिंह ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण वे अब प्लानिंग के तहत गांव से एक ही बार बाहर निकलते है और सुरक्षित घर लौटने के बाद ही राहत की सांस लेते है। शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गांव के लिंक सड़कों की हालत बद से बदत्तर है। जिसका निर्माण तो दूर मरम्मत तक नहीं हो पा रहा है।
विधानसभा की हर लिंक सड़कों का होगा निर्माण और मरम्मतः विधायक
– बेल्थरारोड सुभासपा विधायक हंसू राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की सभी मुख्य लिंक सड़कों का निर्माण और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसके लिए शासन से पत्राचार किया गया है। वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के करीब 50 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए करीब 13 करोड़ 96 लाख की स्वीकृति भी हो गई है। जिसका मरम्मत कार्य जनवरी माह तक पूरा हो जायेगा।