बेटी की कारगुजारी सुन बौखलाएं बाप ने विवाहिता ललिता को किया अधमरा
जानलेवा हमले में युवती समेत चार जख्मी, हालत गंभीर
बेटी की कारगुजारी सुन बौखलाएं बाप ने विवाहिता ललिता को किया अधमरा
जानलेवा हमले में युवती समेत चार जख्मी, हालत गंभीर
जख्मी युवती को चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल ने लौटाया की हालत
मां- बाप और भाई भी जख्मी
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के शाहपुर अफगा खेतहरी गांव में अपनी बेटी कारगुजारी सुन बौखलाएं बाप ने गांव में जमकर हंगामा किया। पास के रामभभूति बिंद के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे रामभभूति बिंद की पुत्री ललिता देवी (22 वर्ष) को मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसके सर और सीने में गंभीर चोटें आई है। अब वह घर पर ही जीवन मौत के बीच झूल रही है। रविवार को जिला अस्पताल ने भी ललिता को हालत चिंताजनक बताकर घर भेज दिया। ललिता केा बचाने के दौरान हमलावरों ने उसकी मां चंपा देवी, पिता रामभभूति बिंद और भाई दीपक बिंद को भी चोटें आई हे। घायल युवती की मां चंपा देवी को भी सर में कई टांके लगे है। इधर जख्मी युवती के पिता रामभभूति बिंद को विपक्षी ने फिर जान से मारने की धमकी दी और मामले में सुलह के लिए दबाव दिया। जिससे भयभीत रामभभूति बिंद ने रविवार की शाम उभांव थाना पहुंचकर लिखित सूचना दी और पुलिसिया मदद के लिए गुहार लगाया। पीड़ित रामभभूति ने बताया कि गांव की ही एक युवती को लेकर हुई चर्चा से नाराज चंद्रशेखर बिंद, दुलार, भुवन और चंद्रशेखर की पत्नी ने विगत 22 अक्टूबर की शाम साढ़े 6 बजे के आसपास गोलबंद होकर घर पर हमला कर दिया। जिससे उसे और उसकी पत्नी चंपा देवी 50 वर्ष, पुत्री ललिता देवी 22 वर्ष को सर में गंभीर चोटें लगी है। ललिता जीवन मौत के बीच झूल रही है। जबकि उसकी मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है। विवाहिता ललिता पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में ही रह रही है।