तीमाही चार्ज वाला बना बलिया का यह थाना, दस माह में चौथे की हुई तैनाती
तीन माह में चले गए भीमपुरा इंस्पेक्टर, विकास चंद्र पांडेय को मिला नया कार्यभार
तीमाही चार्ज वाला बना बलिया का यह थाना, दस माह में चौथे की हुई तैनाती
तीन माह में चले गए भीमपुरा इंस्पेक्टर, विकास चंद्र पांडेय को मिला नया कार्यभार
दुबहड़ और पकड़ी पर भी नए थानाध्यक्ष की हुई तैनात
प्रभारी मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी देखेंगे शत्रुध्न कुमार
बलियाः जनपद बलिया की पुलिसिंग दुरुस्त करने के लिए बलिया एसपी एस आनंद ने जनपद में तीन थानों पर बड़ा बदलाव किया है। भीमपुरा इंस्पेक्टर शत्रुध्न कुमार को एसपी ने प्रभारी मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी सौंप दी है। जबकि पुलिस लाइन से विकास चंद्र पांडेय को भीमपुरा का नया इंचार्ज बनाया है। तत्कालीन भीमपुरा इंस्पेक्टर शत्रुध्न कुमार का यहां तीन माह का ही कार्यकाल रहा। जबकि पिछले दस माह में यहां चौथे इंस्पेक्टर के रुप में विकास चंद्र पांडेय को तैनाती दी गई है। जिसके कारण यह थाना अब तीमाही चार्ज वाला माना जाने लगा है। पुलिस लाइन से नदीम अहमद फरीदी को प्रभारी साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसपी ने पुलिस लाइन से एसआई पवन को पकड़ी और बैरिया एसएसआई को दुबहड़ का थानाध्यक्ष बनाया है। अचानक भीमपुरा समेत तीन थानों की कमान बदलने से पुलिस अधिकारियों में खलबली मची है और इसे लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।