बच्चों के मैच विवाद में एक पक्ष ने किया हिंसक हमला
युवती समेत तीन जख्मी

बच्चों के मैच विवाद में एक पक्ष ने किया हिंसक हमला
युवती समेत तीन जख्मी
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत फरसाटार गांव में मैच खेलने के दौरान शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास बच्चों के विवाद में परिजन उग्र हो गए और गोलबंद होकर गोपाल मिश्र के परिजनों पर हमला कर दिया। जिससे घर में मौजूद युवती शिवानी मिश्र 18 वर्ष, राजन मिश्र 24 वर्ष एवं राजकुमार 16 वर्ष गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायल तीनों एक ही परिवार के है और आपस में भाई बहन है। जिनका सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां डाक्टर ने चिंताजनक हालत में राजन मिश्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मामले में घायलों की मां आरती देवी के लिखित तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही राघवेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, विरेंद्र मिश्र एवं पवन कुमार मिश्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दिया है। जख्मी राजन मिश्र ने बताया कि उसके छोटे भाई राजकुमार मिश्र का क्रिकेट मैच खेलने के दौरान गांव के ही बच्चों के साथ विवाद हो गया। पहले दोनों पक्ष के बच्चों को डांट कर हटा दिया गया लेकिन बाद में दूसरे पक्ष के परिजन उग्र हो गए और घर पर आकर लाठी डंडे से हमला कर दिया और भाग निकले।