बलिया में कालेज से घर जा रही साइकिल सवार किशोरी संग छेड़खानी
किशोरी ने दिखाया साहस, ग्रामिणों की मदद से पकड़े गए तीन आरोपी
बलिया में कालेज से घर जा रही साइकिल सवार किशोरी संग छेड़खानी
किशोरी ने दिखाया साहस, ग्रामिणों की मदद से पकड़े गए तीन आरोपी
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के हाहा नाला के पास साइकिल से घर जा रही नाबालिग कालेज की छात्रा संग तीन बदमाशों ने छेड़खानी का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने युवती को साइकिल से धक्का देकर गिरा दिया और जबरन मुंह बंदकर गन्ने के खेत में ले जाने लगे। बदमाशों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए लेकिन साहसी किशोरी ने हिम्मत न हारी और विरोध करते हुए जमकर शोर मचाया। जिससे मौके पर ग्रामिणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तीन मनचलों को गन्ने के खेत में ही घेरकर दबोच लिया। जिन्हें देर शाम पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद आपराधिक मामला दर्ज किया है। घटना के दौरान तीनों आरोपी मौके पर दो बाइक से पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की दो बाइक भी जब्त कर ली है। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के देखरेख में बुधवार को उभांव पुलिस ने तीनो आरोपी करन सिंह ग्राम सोनाडीह, शाहिद ग्राम बेलौली रामपुर, सत्येंद्र यादव ग्राम दोथ निवासी को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़िता हाहानाला से सटे मऊ जनपद के गांव की निवासी और घटना के समय मंगलवार को कालेज से निकलकर साइकिल से घर जा रही थी।