एसएसबी कमांडेंट संग परिजनों ने बलिदानी को दी श्रद्धांजलि
मनाई गई बलिदानी रामप्रवेश की 6वीं पुण्यतिथि
एसएसबी कमांडेंट संग परिजनों ने बलिदानी को दी श्रद्धांजलि
मनाई गई बलिदानी रामप्रवेश की 6वीं पुण्यतिथि
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत टंगुनिया गांव में बुधवार को बलिदानी रामप्रवेश यादव की 6वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां एसएसबी के कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास की मौजूदगी में परिजनों ने नम आंखों से शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसबी कमांडेंट दिनेश चन्द विश्वास ने 2017 में जम्मू कश्मीर के बनिहाल में आन्तरिक सुरक्षा ड्यूटी में दौरान आतंकी हमले में रामप्रवेश के बलिदान को अद्वितीय बताया। इस दौरान परिजनों की आंखे छलछला गई। शहीद रामप्रवेश यादव के पिता लालबचन यादव और मां विद्यावती देवी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बेटे के बलिदान पर उन्हें गर्व है। इस मौके पर भाजपा नेता और नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता, सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, चन्द्रमणि यादव गुड्डू, जिपं सदस्य जनार्दन सिंह यादव, दिनेश यादव फौजी, हरेराम यादव, प्रधान महेश यादव, आशुतोष यादव, अमरजीत चैधरी, आनन्द यादव, गोल्डेन यादव, प्रभात पांण्डे, गोल्डन यादव, पूर्व सैनिक सुबेदार, रामाधार यादव, सुरेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे और बलिदानी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।