big breakingबलियाशिक्षा

अध्यक्ष हुए परशुराम यादव और कन्हैया लाल गुप्ता बने संरक्षक

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में हुआ चुनाव, जितेंद्र वर्मा बने मंत्री

0 0
R News Manch

Read Time:7 Minute, 22 Second

अध्यक्ष हुए परशुराम यादव और कन्हैया लाल गुप्ता बने संरक्षक
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में हुआ चुनाव, जितेंद्र वर्मा बने मंत्री
बलियाः जनपद बलिया के सीयर बीआरसी कार्यालय परिसर में बुधवार को विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया का वृहद अधिवेशन किया गया। जहां संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा के बाद सीयर ब्लॉक इकाई का चुनाव किया गया। जिसके तहत सीयर ब्लाक के अध्यक्ष पद पर परशुराम यादव व मंत्री के पद पर जितेन्द्र वर्मा का निर्विरोध चुनाव किया गया। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अंगद प्रसाद, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्रवीण कुमार पांडेय व श्रीमती सत्यभामा, संगठन मंत्री आशीष वर्मा, अमरेश चंद्र व राजेश कुमार, संयुक्त मंत्री रामायण, अमित कुमार गुप्ता व राजेश यादव, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश मौर्य, मीडिया प्रभारी कल्पनाथ एवं सोशल मीडिया प्रभारी अजित कुमार गुप्ता को चुना गया। जबकि संरक्षक कन्हैयालाल गुप्ता को बनाया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों केा चिलकहर अध्यक्ष और चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह और राघवेंद्र प्रताप राही ने संयुक्त रुप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुनाव से पूर्व अधिवेशन को डा. घनश्याम चैबे, अरुण कुमार सिंह, जिला मंत्री धीरज राय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह, अनिल सिंह, नित्यानंद पांडेय, उपेंद्र नारायण सिंह ने संबोधित किया। अधिवेशन की अध्यक्षता अरुण सिंह व संचालन अशोक वर्मा ने किया। इस मौके पर अनिल सिंह, उपेन्द्र कुमार, प्रभाकर तिवारी, केशरीनन्द गुप्त, रमेश कुमार सिंह, गोविंद नरायण सिंह, संजय कुमार, कृष्णानन्द सिंह, बजरंगी प्रसाद, रामवलम्ब यादव, प्रीति शर्मा, प्रियांशु, सतेंद्र तिवारी, अवधेश चैरसिया, आशुतोष पांडेय, रंजना कौसल, संतोषी देवी, कुसुम देवी, गीता देवी, शिमला रानी, हेमंत राज मृदुल, राजेश कुमार, संजय यादव, रामायण, अजय त्रिपाठी, भोला प्रसाद, राहुल सिंह, गणेश प्रसाद कुशवाहा, शिवशंकर सिंह, शमीम इकबाल सिद्दिकी, असरफ अली, संतोष पांडेय, जैकी अहमद समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
भयमुक्त, शोषणमुक्त एवं भ्रममुक्त शिक्षक समाज की स्थापना ही एक मात्र लक्ष्यः डा. घनश्याम चैबे
अधिवेशन के दौरान डॉ. घनश्याम चैबे ने कहा कि एसोसिएशन एक -एक शिक्षकों के समस्या के समाधान और सम्मान के लिये दृढ़ संकल्पित है। जब जब शिक्षक हितों और सम्मान की बात आई है तब-तब एसोसिएशन संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का आविर्भाव ही संघर्षों से हुआ है। हमारा संकल्प है कि जनपद में भयमुक्त, शोषणमुक्त एवं भ्रममुक्त शिक्षक समाज की स्थापना हो और हमारी इस संकल्प यात्रा में हमें शिक्षक साथियों का अपार समर्थन भी मिल रहा है। जिससे शिक्षक उत्पीड़न के मामले में जिम्मेदार मठाधीश प्रवृति वाले तथाकथित स्वयंभू शिक्षक नेता एवं नौकरशाही गठजोड़ परेशान है। ऐसी परिस्थिति में हम सभी का यह पुनीत दायित्व बनता है कि हम एक-एक शिक्षक साथियों को इस संकल्प से जोड़ें।
एसोसिएशन के तहत ही शिक्षक हितों की रक्षा संभवः अरुण सिंह
मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तथा-कथित स्वयंभू शिक्षक नेताओं की बाढ़ सी आ गई है जो अपना महिमामंडन करा आत्ममुग्ध हो रहे हैं। जिनका शिक्षक हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसी परिस्थिति में हमें एसोसिएशन के बैनर तले संगठित होकर शिक्षकहितों की रक्षा का संकल्प लेना होगा।
संगठित होकर हर चुनौतियों का सामना करना है आसानः धीरज राय
जिला मंत्री धीरज राय ने एक-एक शिक्षक समस्याओं के समाधान और सम्मान के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक समुदाय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और आनेवाल समय भी अनेक चुनौतियों को लेकर आने वाला है। ऐसे में हमे हर चुनौतियों का सामना संगठित होकर करना है। सीयर के हर शिक्षक समस्याओं को जिला नेतृव तक पहुंचायें उसका हर हाल में समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई का शंखनाद सबसे पहले एसोसिएशन ने ही किया था जो अब बड़े आंदोलन का रूप ले चुकी है। एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली के हर संघर्ष में अगली कतार में खड़ा होकर अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
स्वयंभू शिक्षक नेता और अधिकारियों के बीच गुलदस्ता संस्कृति से बढ़ रही है मुश्किलेंः अवनीश सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि इसे नकारा नहीं जा सकता कि तथाकथित स्वयंभू शिक्षक नेताओं की गुलदस्ता संस्कृति से विभागीय अधिकारियों का नापाक इरादों वाला हौसला अफजाई हुआ है लेकिन अधिकारी इस मुगालते में न रहे कि वो शिक्षकों का उत्पीड़न व शोषण कर पायेंगे और उनकी मंशा परवान चढ़ पाएगी क्योंकि एसोसिएशन एक-एक शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%