सुभासपा विधायक हंसू राम को मंत्री बनाने की मांग
दलित वोट का मिल सकता है भाजपा को लाभ
सुभासपा विधायक हंसू राम को मंत्री बनाने की मांग
दलित वोट का मिल सकता है भाजपा को लाभ
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठने लगी है। बेल्थरारोड विधानसभा से पहली बार विधायक बने हँसू राम की पार्टी अब भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल है। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन के बाद योगी सरकार में मंत्री बनाना लगभग तय माना जा रहा है।
यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ता मनीष जायसवाल, मो. अरबाज, राजबहादुर, जयप्रकाश यादव, उमेश अंबेडकर, हरिनाथ राजभर, शैलेंद्र राजभर समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक हंसू राम को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। ताकि भाजपा गठबंधन को राजभर समाज के साथ ही दलित समाज का भी लाभ मिल सकें। सुभासपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के छः विधायकों में से तीन दलित विधायक हैं इसलिए एक को मंत्री बनाया जाना चाहिए। पार्टी हाईकमान ओमप्रकाश राजभर से भी इस संबंध में गौर करने का अनुरोध करते हुए करते हुए कहा कि इस निर्णय से एक ओर जहां अनुसूचित जातियों में पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ेगी वहीं सूबे के सर्वाधिक वंचित और पिछड़े विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के अवसर उपलब्ध होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाईकमान ओमप्रकाश राजभर से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
सुभासपा से कुल विधायक की संख्या 06 में राजभर समाज से स्वयं अध्यक्ष 01
दलित 03
सवर्ण 01
अल्पसंख्यक 01