कैंसर अस्पताल में दांतों का हो रहा निशुल्क इलाज: डॉ संजय कुमार सिंह
हर दिन पहुंच रहे 50 मरीज

इब्राहिमपट्टी कैंसर अस्पताल में दांतों का हो रहा निशुल्क इलाज: डॉ संजय कुमार सिंह
हर दिन पहुंच रहे 50 मरीज
बलिया: जनपद बलिया के इब्राहिमपट्टी में संचालित जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट में अब दांत के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल डायरेक्टर डा संजय सिंह ने बताया कि गरीब मरीजों को अब यहां निशुल्क दातों की सफाई और पायरिया का इलाज की नियमित व्यवस्था कर दी गई है। जिससे लोगों के दांत के गंभीर बीमारी से निजात मिल जायेगा। यहां दांत के इलाज की व्यवस्था को पहले से हाईटेक किया जा चुका है। एक्स त्रिवेणी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर भिवानी हरियाणा की विख्यात डेन्टल और ओरल सर्जन डा. नेहा मौर्य की देखरेख में यहां अत्याधुनिक डेंटल यूनिट द्वारा मसूड़ों में कीड़ा लगना, सूजन, पायरिया, दाँतो में असमानता, रुट कैनाल जैसी दाँत से जुड़ीं बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। हॉस्पिटल निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि दाँत से संबंधित बीमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपद का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासक डॉ आनन्द मोहन सिंह ने बट्टा कि जननायक अस्पताल में निःशुल्क दाँतो की सफाई की जा रही है। यहां अब दाँत दर्द से राहत दिलाने के अलावा कृत्रिम दाँत लगवाने तथा सर्जरी तक की सुविधा की जा चुकी है। फिलहाल प्रतिदिन करीब 50 मरीज दाँत सम्बन्धित समस्याओं के लिए पहुँच रहे है।