बलिया में भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अभूतपूर्व स्वागत
कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी, आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की

भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अभूतपूर्व स्वागत
कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी, आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव का मंगलवार को क्षेत्र में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। रसड़ा, नगरा, मालीपुर, जमुआंव के रास्ते चौकियां मोड़ पर जिलाध्यक्ष का काफिला पहुंचते ही ढोल तासा और नागारा बजने लगा। जिलाध्यक्ष ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना पहली प्राथमिकता होगी। कार्यकर्ताओं के बूते ही आने वाला हर चुनाव बीजेपी जीतेगी। कहा की हर कार्यकर्ताओं का सम्मान की रक्षा करने के लिए वे चट्टान की तरह खड़े है। स्वागत के दौरान जुलूस में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, उपेंद्र तिवारी समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं पूर्व विधायक गोरख पासवान,भाजपा नेता और नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, रमाशंकर सिंह उर्फ पिक्कू सिंह, छट्ठू राम,
सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, चंदन गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश्वर सिंह, अरुणकांत तिवारी लुड्डू बाबा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें। इस दौरान जय श्रीराम और भाजपा के समर्थन में जमकर नारे लगे। फूल माला से सड़के पट सी गई। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार दीपक सिंह और उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र दलबल के साथ जमे रहे।