जिलाध्यक्ष के अगुवाई को बलिया में थम गया ट्रैफिक
दो मंत्री और गाड़ियों के काफिला से पट गई सड़क
जिलाध्यक्ष के अगुवाई को बलिया में थम गया ट्रैफिक
दो मंत्री और गाड़ियों के काफिला से पट गई सड़क
बलियाः भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के बलिया में प्रथम आगमन पर मंगलवार को जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। रसड़ा, नगरा, मालीपुर के रास्ते बेल्थरारोड से सिकंदरपुर होते हुए बलिया जिला मुख्यालय तक जाने के रास्ते में दर्जनों स्थान पर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव का भव्य स्वागत किया गया। बेल्थरारोड के चौकियां मोड़ पर दोपहर करीब पौने तीन बजे जिलाध्यक्ष संजय यादव का काफिला पहली बार रुका तो चारों तरफ भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। स्वागत के दौरान जुलूस में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, उपेंद्र तिवारी समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं पूर्व विधायक गोरख पासवान,भाजपा नेता और नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, रमाशंकर सिंह उर्फ पिक्कू सिंह, छट्ठू राम,
सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, चंदन गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश्वर सिंह, अरुणकांत तिवारी लुड्डू बाबा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें। इस दौरान जय श्रीराम और भाजपा के समर्थन में जमकर नारे लगे। फूल माला से सड़के पट सी गई। जनपद बलिया के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष और सिकंदरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव के प्रथम आगमन पर बलिया में ट्रैफिक रुक गई। मंत्री और गाड़ियों के काफिला से सड़के पट गई। यातायात संभालने में प्रशासन के पसीने छूट गए। भाजपा सरकार में जिलाध्यक्ष का रुतबा और बलिया में प्रथम आगमन का नजारा यहां की सड़कों पर कैबिनेट मंत्री से भी ज्यादा चकाचौंध वाला रहा। जिसके कारण वीआईपी कल्चर और लालबत्ती की चमक कम करने का पार्टी का दावा पूरी तरह से हवाहवाई नजर आने लगा है। जिसकी चर्चा जोरों पर रही। बलिया जिलाध्यक्ष संजय यादव के बहाने भाजपा भी पूर्वांचल में पिछड़ा वर्ग के वोटों को सहेजने की राजनीति को साधने में लग गई है। नगरा में स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री छठ्ठू राम, आलोक शुक्ला, जगसन सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, प्रमोद सिंह, कैलाश बिहारी सिंह, लालबहादुर सिंह, रवीन्द्र कन्नौजिया, शुशील चौरसिया, प्रमोद सिंह, विनोद तिवारी समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।