19 और 20 सितंबर को फिर न्यायिक कार्य रहेगा ठप
एक माह बाद तहसील न्यायालय का सामान्य हुआ संचालन, 97 मामलों की हुई सुनवाई
19 और 20 सितंबर को फिर न्यायिक कार्य रहेगा ठप
एक माह बाद तहसील न्यायालय का सामान्य हुआ संचालन, 97 मामलों की हुई सुनवाई
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में 19 और 20 सितंबर को फिर न्यायिक कार्य ठप रहेगा। बलिया कलेक्टेरियत के समर्थन में स्थानीय अधिवक्ता एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की। जबकि करीब एक माह बाद सोमवार को तहसील न्यायालय में न्यायिक कार्य सामान्य रूप से संचालित हुआ था। पहले दिन तहसीलदार, नायब तहसीलदार सीयर और नायब तहसीलदार भीमपुरा के न्यायालय में कुल करीब 97 मामलों की सुनवाई हुई। हालांकि एसडीएम के बाहर होने के कारण एसडीएम न्यायालय का संचालन नहीं हो सका। जबकि तहसीलदार न्यायालय में उच्च न्यायालय के निर्देश संबंधित महज चार मामलों की ही सुनवाई हुई। वहीं नायब तहसीलदार सीयर के न्यायालय में नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने देर अपराह्न तक करीब 53 मामलों में सुनवाई की। भीमपुरा नायब तहसीलदार न्यायालय में नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने भी करीब 40 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करीब एक माह बाद अधिवक्ताओं ने भी खूब जिरह किया और वादकारियों में न्याय की उम्मीद जग गई। आपको बता दें कि स्थानीय अधिवक्ताओं के लंबे समय तक चले न्यायिक बहिष्कार, हापुड़ मामले को लेकर हुए उग्र आंदोलन और हड़ताल से तहसील के सभी न्यायालय लगातार एक माह तक प्रभावित रहा और यहां का न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप था। सोमवार को स्थिति सामान्य हुआ तो अधिवक्ताओं और वादकारियों ने राहत की सांस ली।
https://rnewsmanch.com/whatsapp-to-stay-connected-with-the-news/