big breakingक्राइमबलिया
बलिया में रोडवेज बस से टकराई डीसीएम, हादसे से मचा हड़कंप
डीसीएम चालक की हालत नाजुक

Read Time:1 Minute, 18 Second
बलिया में रोडवेज बस से टकराई डीसीएम, हादसे से मचा हड़कंप
डीसीएम चालक की हालत नाजुक
बलिया: जनपद बलिया के फेफना क्षेत्र में सोमवार की रात आठ बजे के आसपास बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस एवं डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें डीसीएम चालक गंभीर रूप घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जबकि मऊ डिपो की बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस पुलिस ने डीसीएम चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवाया और इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय डीसीएम बलिया के तरफ जा रही थी। ज्यों ही चौबेपुर गांव के सामने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पहुंची कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी।