सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर आप नेताओं ने किया भिक्षाटन
रसड़ा बाजार में आप नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर आप नेताओं ने किया भिक्षाटन
रसड़ा बाजार में आप नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बलियाः आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर रविवार को बलिया जनपद के रसड़ा बाजार में भिक्षाटन किया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने मोदी-अडानी की लूट बंद करों-संजय सिंह को रिहा करो… के नारे भी लगाएं। आप के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनंजय यादव और रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष अंजनी तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रसड़ा बाजार में घूम-घूम कर भिक्षाटन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए नेताओं ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। जो अपने फायदे के लिए ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग करती है। कहा कि सांसद संजय सिंह की रिहाई जल्द ही नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस मौके पर आप कार्यकर्ता सुनील प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय राय उर्फ मुन्ना, विक्रम राम, मृत्युंजय राय, अमरीश चैबे, मुन्ना यादव, अभिमन्यु यादव, संजय यादव, निभा पांडे समेत अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद रहें।