गांव के रास्ते को ही जोत कर बना दिया खेत
अधिकारियों की अनसुनी से परेशान हुआ प्रधान
बलियाः जनपद बलिया के उधरन रामपुर गांव में दशकों से संचालित सड़क को ही दबंगों ने जोत कर खेत में मिला लिया। जिसे लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। प्रधान विवेक कुमार गोंड ने अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत भी की लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के बेपरवाही और पुलिसिया निष्क्रियता से दबंगों की चांदी है। प्रधान ने सड़क जोतने का आरोप लगाते हुए राहुल सिंह समेत अन्य पर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि रामपुर उधरन गांव में पांच दशक पुराने मार्ग को जोतकर दबंगों ने अपने खेत में मिला लिया। सूचना देने के बावजूद भीमपुरा पुलिस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। जबकि पांच वर्ष पूर्व ही इस मार्ग को पूर्व प्रधान द्वारा करीब 85 हजार की लागत से मिट्टी कार्य किया गया था। गांव के प्रधान विवेक कुमार ने मामले में डीएम को लिखित ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रधान ने बताया कि गांव के ही एक कास्तकार ने दबंगई करते हुए करीब 150 मीटर लंबे सड़क को ही 29 अक्टूबर की रात में जोतकर अपने खेत में मिला लिया। जबकि सत्र 2017-18 में ही पूर्व प्रधान रेणू सिंह द्वारा दुर्ग विजय के खेत से सादा यादव के खेत तक पीडब्ल्यूडी की सड़क के जुड़ी करीब 150 मीटर सड़क पर लगभग 85 हजार की लागतर से मिट्टी कार्य करवाया था। यह सड़क ग्रामिणों को पिछले पांच दशक से सीधे पीडब्ल्यूडी के सड़क से जोड़ता है। सड़क को जोत दिए जाने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।