बलियाः जनपद बलिया के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को कालिका प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बेल्थरारोड नगर में झाड़ू चलाओ-गंदगी हटाओ को लेकर पदयात्रा निकाली गई। साथ ही आगामी निकाय चुनाव को साधने की कोशिश की गई। चैधरी चरण सिंह त्रिमुहानी से प्रारंभ होकर पदयात्रा इमिलिया मार्ग, सोनाडीह ढाला, मालगोदाम रोड, डाकबंगला रोड, बस स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रेलवे चैराहा पर समाप्त हुई। इस दौरान पार्टी समर्थन में नारे लगाए गए। आप जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम है। डॉ प्रदीप कुमार ने संगठनात्मक ढांचा मजबूत बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर आप नेता हृदयानंद सिंह, डॉ आनंद जोशी, शादाब आलम, हाजी हसरतुल्लाह शिब्बू, अरविंद गुप्ता, राशिद, कैलाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।