
बलियाः आगामी निकाय चुनाव को लेकर बलिया में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के बूथों का रविवार को एसडीएम दीपशिखा सिंह ने निरीक्षण किया।
बेल्थरारोड में 9 मतदान केंद्र पर बनेगा 28 बूथ
निकाय चुनाव हेतु पूर्व की तरह बेल्थरारोड नगर में नौ मतदान केंद्र ही बनेंगे। जिनमें स्थापित 28 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। जिसकी तैयारी तेज हो गई है। जिसका निरीक्षण कर अधिकारियों ने वहां मौजूद सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर के डीएवी इंटर कालेज, जीएमएएम इंटर कालेज, जूनियर हाईस्कूल सीयर, जैबुनिशा बालिका कालेज, प्राथमिक स्कूल सीयर नं. दो, मिडिल स्कूल, क्रय विक्रय समिति, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज और प्राथमिक पाठशाला सीयर नं. एक समेत सभी नौ मतदान केंद्रों पर अधिकारियों की गाड़ी देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसके पूर्व एसडीएम दीपशिखा सिंह के साथ तहसीलदार ओपी पांडेय, सीओ शिवनारायण वैस, नगरपंचायत ईओ ब्रजेश गुप्ता और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी किया और आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण में एसडीएम, सीओ, ईओ और तहसीलदार के साथ उभांव थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह, लेखपाल कैशर जमाल, आलोक रंजन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।