बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वार्ड सं. पांच के गली से बाइक चोरी मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दिया। रविवार की सुबह नौ बजे के आसपास सीयर पुलिस चैकी के सिपाहियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना का फुटेज देखा और चोरों के संभावित रुट की जांच शुरु कर दिया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे को भी देखा और जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है। आपको बता दें कि रविवार की सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास पीठ पर बैग लादे एक चोर ने वार्ड नं. पांच की गली में खड़ी सोनल गुप्ता की बाइक को उड़ा दिया। लाॅक तोड़कर चोर बेझिझक फरार हो गया। जिससे नगर में खलबली मची हुई है।
चार अलग-अलग सीसी टीवी कैमरे में कैद है चोरी की वारदात
नगर के वार्ड नं 5 से सोनल गुप्ता की बाइक को चोर रविवार की सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास उठा ले गए। चोरी गई बाइक हीरो ग्लैमर सोनल के भाई राजू के नाम पर रजिस्टर्ड है। चोरी की पूरी घटना मौके पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद है। नगर के धोबी मुहल्ला वाली गली में खड़ी बाइक संख्या यूपी 60 एएल 6447 का चोर ने पहले लॉक तोड़ा और फिर आराम से स्टार्ट कर निकल भागा। घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पूरी घटना घटनास्थल के समीप और आसपास चार सीसी टीवी कैमरे में साफ दिख रहा है। बावजूद पुलिस मामले में बेबस बनी हुई है। पीठ पर बैग लिया हुआ चोर मौके पर सात खड़ी बाइक में ग्लैमर को बाहर निकालता है। जो आसपास लगे चार सीसी टीवी कैमरे में साफ दिख रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है। किसी ट्रेन से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पैदल ही चोर उक्त गली में पहुंचा और बाइक का लाॅक तोड़ बाहर निकाल लिया। बाइक को चोर थोड़ी दूर तक डगराकर ले गया और बगल में बाइक मालिक के घर के बाहर ही चोर बाइक को स्टार्ट करता है और कुछ ही सेकेंड में निकल भागा। पूरी घटना चार अलग-अलग सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है।