बलिया में पंचायत भवन गायब, ढूंढ नहीं पा रहे अधिकारी
पूर्व प्रधान पर लगा पंचायत भवन के बजट से घर बनाने का आरोप, डीएम को पत्रक
बलियाः जनपद बलिया के एक गांव में पंचायत भवन ही लापता हो गया है। सरकारी बजट से बना पंचायत भवन न मिलने से गांव का विकास कार्य ठप है। मामला नगरा ब्लाक के मालीपुर ग्रामपंचायत का है। वर्तमान प्रधान ने गांव के पूर्व प्रधान पर सरकारी बजट से पंचायत भवन के बजाए निजी भवन बनवा लेने का आरोप लगाया है। जबकि पूर्व प्रधान के परिजन इसे सीधे से खारिज कर रहे है। अब करीब 15 वर्ष पहले गांव में बने पंचायत भवन का शिलापट तक गायब है। जिसे अधिकारी ढूंढने में लगे है।
मालीपुर प्रधान ने लगाया गंभीर आरोप
नगरा ब्लाक के मालीपुर ग्रामपंचायत में पूर्व प्रधान पर पंचायत भवन के बजट से घर बनाने का आरोप लगा है। जिसे लेकर वर्तमान प्रधान श्रीमती अर्चना यादव ने डीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग किया है। प्रधान प्रतिनिधि संताष यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व प्रधान ने 2005-2006 में पंचायत भवन के नाम पर अपना निजी मकान बनवा लिया और अब गांव में पंचायत भवन से ही कार्य संपादन करने के लिए शासन प्रशासन का दबाव मिल रहा है। शासन के निर्देशानुसार इन दिनों गांवों में विकास कार्यों का संचालन पंचायत भवन से ही होना है लेकिन मालीपुर में पंचायत भवन ही नहीं है। जिसके कारण डोंगल ही नहीं लग पा रहा है और पूरे गांव का विकास कार्य पूरी तरह से ठप है।