big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

प्रशासन के एक्शन में जब्त हुए दो डंफर, मिट्टी लादने की जांच में ही कार्रवाई

बेल्थरारोड में लगातार चल रही जेसीबी, ग्रामीणों के विरोध के बावजूद निकल रही थी मिट्टी

R News Manch

प्रशासन के एक्शन में जब्त हुए दो डंफर, मिट्टी लादने की जांच में ही कार्रवाई

बेल्थरारोड में लगातार चल रही जेसीबी, ग्रामीणों के विरोध के बावजूद निकल रही थी मिट्टी

बलिया: बलिया जनपद में सरयू किनारे स्थित बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में सफेद बालू और मिट्टी के अवैध खनन का खेल प्रशासनिक मेहरबानी पर अक्सर चलता रहा है। हालांकि इसे लेकर समय समय पर प्रशासनिक कार्रवाई भी होती रही है। ग्रामीणों और किसानों के विरोध के बाद प्रशासन ने जबरदस्त एक्शन दिखाया और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बल के साथ मौक पर छापा मारकर अधिकारियों ने दो डंफर जब्त कर लिया है। जिसे नायब तहसीलदार दुर्गेश कुमार के निर्देश पर उभांव थाना में ले जाया गया। जिसे बेल्थरारोड तहसील के तुर्तीपार रेगुलेटर एवं मुबारकपुर गांव के पास मुख्य नाला से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकालने में लगाया गया था। जहां ग्रामीणों के विरोध के बावजूद लगातार चल रही जेसीबी से मिट्टी निकाली जा रही थी। भीमपुरा नायब तहसीलदार दुर्गेश कुमार ने सोमवार को बताया कि तुर्तीपार रेगुलेटर से सटे मुबारकपुर गांव के पास मिट्टी निकाले जाने की सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया। जहां जेसीबी द्वारा नाला से मिट्टी निकलने के दौरान मिट्टी लोडेड एक डंफर और एक खाली डंफर को जब्त किया गया है। जिसे उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की निगरानी में उभांव थाना भेज दिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।


R News Manch

Related Articles