सरहद से लौटा फौजी बेटा अखिलेश, तिरंगा यात्रा के साथ हुआ भव्य स्वागत
गांव से घर तक सम्मान में जुटा हुजूम

मां ने लगाया तिलक और खिलाई मिठाई, ग्रामिणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
घर लौटे फौजी बेटे के सम्मान में जुटा हुजूम
बलियाः देश की सरहद पर सेवा देकर सेवानिवृति के बाद जनपद बलिया के बेल्थरारोड अंतर्गत तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में घर लौटे रिटायर्ड फौजी बेटे का भव्य स्वागत हुआ। 24 साल तक नौकरी करने के बाद महार रेजिमेंट आर्मी के हवलदार पद से रिटायर्ड होकर अखिलेश गुप्ता घर लौटे तो गांव के चैराहे से घर तक अपनों द्वारा भव्य स्वागत से भाव विभोर हो गए। गांव के प्रधान छोटेलाल यादव की पहल पर हुए सेना और फौजी के प्रति अद्भूत सम्मान की नई परंपरा को हर किसी ने सराहा। सेना से लौटे अखिलेश गुप्ता को बेल्थरारोड में ही प्रधान ने फूल मालाओं से लाद दिया। निकाय चुनाव की आचार संहिता का ख्याल रखते हुए फरसाटार गांव से कार के स्काई विंडो से गांव के बेटे और वर्दी में चमकेते फौजी अखिलेश गुप्ता को खड़ा किया गया। जिसके बाद उनके सम्मान में तिरंगा लेकर दर्जनों युवाओं ने देशभक्ति गीत के साथ घर तक लंबा जुलूस निकाला। जगह जगह फूल बरसाएं गए और मिठाईयां भी बांटी गई। अखिलेश गुप्ता आर्मी में 24 साल तक निर्विवाद नौकरी करने के बाद सात मेडल लेकर लौटे है। जिसकी खुशी और सम्मान का भाव उनके पिता श्रीकांता प्रसाद गुप्ता, मां गीता देवी, पत्नी प्रतिभा गुप्ता समेत परिजनों और ग्रामिणों के चेहरे पर साफ झलक रहा था। स्वागत करने वालों में मिथिलेश गुप्ता, अवधेश मास्टर, मनोज कुमार, सत्यप्रकाश पांडेय, नंदू भाई, बबलू यादव, अरविंद कुमार ठाुकर, नवीन मास्टर, अनिल यादव, पवन सोनी, रमेश राजभर, बबन यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।