कांटे की टक्कर में अधिवक्ता एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष हुए अरुण श्रीवास्तव
मुनेश वर्मा बने मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए अमानुल हक अब्बासी
पुलिसिया निगरानी में संपन्न हुआ अधिवक्ताओं मतदान और मतगणना
बलिया: बेल्थरारोड तहसील के अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को पुलिसिया निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ। कांटे की टक्कर में आठ वोट से दूसरी बार अरुण श्रीवास्तव अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जिन्हें कुल 42 वोट मिला। जबकि प्रतिद्वंदी राणा प्रताप सिंह को 34 वोट मिला। चुनाव में जीत की घोषणा होते ही निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव भावुक हो गए। जबकि मंत्री पद के लिए 31 वोट से मुनेश वर्मा विजयी हुए। 27 वोट पाकर दिलारोज अहमद दूसरे नंबर पर रहे। मुनेश वर्मा को तीसरी बार में यह सफलता मिली। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 24 वोट के अंतर से अमानुल हक अब्बासी ने संजीत गुप्ता को हराया। अमानुल हक अब्बासी को कुल 71 और संजीत गुप्ता को 47 वोट मिले। जबकि संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए रामनारायण गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके पहले एल्डर्स कमेटी चेयरमैन मंजूर अहमद के देखरेख में मतदान किया गया और दोपहर बाद नामांकन किया गया। एल्डर्स कमेटी चेयरमैन मंजूर अहमद, पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद, राणा प्रताप सिंह, मंत्री महेंद्र यादव ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।