Uncategorized
गरीबों तक बीजेपी ने पहुंचाया योजनाओं का लाभ
लाभार्थी सम्मेलन में सांसद ने गिनाई नौ साल की उपलब्धियां
Read Time:1 Minute, 19 Second
बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में जरूरतमंदों को सरकार के हर योजना का सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने केंद्र के नौ साल के कार्यकाल को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के लिए समर्पित बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। सम्मेलन में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक गोरख पासवान, धनंजय कनौजिया, मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया, पंकज मिश्र, विनय सिंह, दीपक कन्नौजिया, अरूण तिवारी, विशाल मौर्य, बीडीओ मधुचंदा सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।