big breakingबलिया

विवादित पुजारी के पक्ष में बाबा ने फिर ललकारा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

हनुमान गढ़ी मंदिर पर प्रशासनिक निगरानी में लगा बाबा का दरबार 

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 10 Second

मंदिर में नशा करने और मांसाहार जीवन जीने के आरोप पर पूजारी ने मांगी थी माफी

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में लगातार दूसरे दिन शनिवार की रात को भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे एक बाबा ने हनुमान गढ़ी मंदिर पर विवादित पुजारी के समर्थन में आमजन को ललकारा और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। विवादित पुजारी नागेंद्र उपाध्याय के पक्ष में बाबा आनंद स्वरूप ने जोशीले भाषण में हनुमान गढ़ी मंदिर को पुजारी का निजी बता दिया और सार्वजनिक पूजा हो रहे पूजा को पुजारी जी का एहसान बताया। जबकि मौजूद विवादित पुजारी समर्थक ताली बजाते रहे। बाबा ने यह भी कहा कि पुजारी के साथ मेरा सुरक्षा कवच है, इनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीब एक घंटे तक दबंग बाबा ने कई विवादित बयान दिए। बाबा ने नगरवासियों को चोर उचक्का तक कह डाला और बवाल की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।

बाबा के दबंगई पूर्ण भाषण पर मौजूद लोगों ने खुब तालियां बजाई। जिसके बाद चर्चित हनुमान गढ़ी मंदिर पर विवादित पुजारी को हटाने और बचाने की जंग और तीखा हो गया। भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने मंदिर के विवादित पुजारी नागेंद्र उपाध्याय की जगह नए पुजारी की तैनाती को लेकर पहल करने और पुजारी द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के महज 24 घंटे बाद ही पुजारी ने अपने समर्थन में सभा कराकर मंदिर पर बने रहने की मजबूत दावेदारी कर डाली। जबकि पुजारी ने पूर्व नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता और नगरवासियों के साथ हुए पहली आमजन की सभा में ही मंदिर में नशा करने और मांसाहार जीवन जीने के लिए लिखित रूप में माफी भी मांग लिया था। नगर में विवादित पुजारी को लेकर अब तनाव व्याप्त हो गया है।

इस मौके पर प्रवीण नारायण गुप्त, पुजारी नागेन्द्र पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, हरिप्रकाश गुप्ता, खालिद जाहिर, विनोद कुमार पप्पू, मधुलाला, विनोद गुप्ता, पिक्की वर्मा, अजय श्रीवास्तव, अंचल वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%