आजमगढ़ में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में बेल्थरावासी पर मुकदमा, ससना गांव में पहुंची पुलिस
11 लाख में सहायक शिक्षक पद का दे दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
आजमगढ़ की पुलिस ने बेल्थरारोड में मारा छापा
बलिया: नौकरी के नाम पर ठगी मामले में आजमगढ़ में बलिया जनपद के बेल्थरारोड निवासी पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे लेकर आजमगढ़ की पुलिस ने उभांव थाना अंतर्गत ससना बहादुरपुर गांव में मानवेंद्र बहादुर सिंह को ढूंढते हुए छापामारी भी किया। हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली और बैरंग ही लौटना पड़ा। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सहायक शिक्षक के नाम पर आरोपियों ने बकायदा 11 लाख रुपए की वसूली की और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। जिसके बाद मामला प्रकाश में आते ही अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए। ठगी के शिकार आजमगढ़ निवासी और नावानगर बलिया स्थित जनता इंटर कालेज के शिक्षक चंदन सिंह ने आरोप लगाया है की उसकी पत्नी को सहायक शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर 11 लाख रुपया की ठगी की गई। सभी आरोपियों को पीड़ित ने बैंक खाते में पैसा भेजा। ठगों ने उनकी पत्नी के नाम गोरखपुर में संचालित रामकृष्ण कन्या जूनियर विद्यालय में सहायक शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया लेकिन स्कूल की प्रबंधक के बाहर होने का बहाना बना कर स्कूल जाने से दो माह तक रोक दिया। शक होने पर जब पीड़ित स्कूल पहुंचा और नियुक्ति पत्र दिखाया तो फर्जी नियुक्ति पत्र होने का भंडाफोड़ हो गया। यह मामला पिछले तीन वर्ष से चल रहा था। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों के जांच के बाद आजमगढ़ कोतवाली थाने में संगीन आपराधिक धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में मऊ जनपद के मधुबन निवासी सुनील कुमार गुप्ता, खैरा नसीरपुर निवासी सुनील कुमार, उभांव थाना के ससना गांव निवासी मानवेंद्र बहादुर सिंह, और ताड़ीबड़ा गांव निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता के खिलाफ आजमगढ़ के कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।