प्राइवेट नर्सिंग होम का फीता काटेंगे सीएचसी अधीक्षक!, निमंत्रण कार्ड पर उठे सवाल
विभागीय मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम की भरमार, विभाग बना अंजान

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में एक प्राइवेट नर्सिंग होम का उद्घाटन स्थानीय सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के नाम के साथ एक नर्सिंग होम संचालक ने नगर में निमंत्रण कार्ड भी बांट दिया। जबकि अस्पताल अधीक्षक इसकी जानकारी होने से स्वयं कन्नी काट रहे है। अब चर्चा है कि इस नए नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। जनपद में क्षेत्रीय से लेकर जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी कानोंकान भनक तक नहीं है। जबकि इस अस्पताल के उद्घाटन कार्ड पर सीयर सीएचसी अधिक्षक डा राकेश सिंह का नाम अंकित है। हालांकि अस्पताल अधीक्षक ने इस पर अपनी असहमति जताई है लेकिन बिना विभागीय अनुमति के कार्ड पर अधीक्षक का नाम लिखने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई से अधिकारी पल्ला भी झाड़ रहे है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है। वैसे भी बेल्थरारोड में विभागीय मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम की भरमार हो गई है और विभागीय अधिकारी अंजान बने हुए है।
नोडल अधिकारी ने कहा: नहीं है रजिस्ट्रेशन, होगी जांच
बलिया में स्वास्थ्य विभाग के प्राइवेट नर्सिंग होम एवं झोला छाप पंजीकरण के नोडल अधिकारी डा योगेंद्र दास ने स्पष्ट कहा कि बेल्थरारोड में किसी भी नए नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं दिया गया है। नए नर्सिंग होम की जांच के लिए जल्द ही टीम गठित की जाएगी।