बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के चर्चित हनुमान गढ़ी मंदिर पर विवादित पुजारी को हटाने और बचाने की जंग सतह पर आ गई है। भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने मंदिर के विवादित पुजारी नागेंद्र उपाध्याय की जगह नए पुजारी की तैनाती को लेकर पहल किया तो विवादित पुजारी ने पहले तो सार्वजनिक रुप से आमजन से माफी मांग लिया। लेकिन महज 24 घंटे बाद ही शुक्रवार की रात रंग बदलते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे एक बाबा के साथ मंच बांध दिया। पुजारी के समर्थन में इस मंच से शासन प्रशासन को खुली चुनौती दी गई। इस दौरान विवादित पुजारी का मंदिर के प्रति मोह स्पष्ट दिखा। वे पूरे सभा के दौरान आग उगल रहे बाबा के बगल में पूरी ठसक के साथ कुर्सी पर जमे रहे। जिनके समर्थन में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे बाबा आनंद स्वरुप ने मोर्चा संभाला और पुजारी के समर्थन में पुरजोर वकालत की। बाबा ने मौजूद लोगों को बाबा के समर्थन में शासन प्रशासन से सीधी टक्कर लेने के लिए जमकर उकसाया। पुजारी के समर्थन में बाबा ने शासन, प्रशासन, स्थानीय एसडीएम और पुलिस की ईंट से ईंट बजाने तक की बात कह डाली। दबंग बाबा ने यहां तक कह डाला कि पं. नागेन्द्र यहां पुजारी नहीं रहा तो रेलवे स्टेशन भी नहीं रहेगा। बाबा के दबंगईपूर्ण भाषण पर मौजूद लोगों ने खुब तालियां बजाई। हालांकि उक्त विवादित पुजारी पर नशा करने, मांसाहार सेवन करने, नशे में ही मंदिर में रात्रि विश्राम करने और मंदिर से अक्सर गायब रहने का आरोप लग चुका है। साथ ही पूर्व में वे एक महिला द्वारा उन पर छेड़खानी का भी आरोप लग चुका है। विवादित पुजारी के पक्ष में हुंकार भरने वाले बाबा बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के शंकरपुरा निवासी है। इस मौके पर प्रवीण नारायण गुप्त, पुजारी नागेन्द्र पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, मधुलाला, विनोद गुप्ता, पिक्की वर्मा, लोहा सिंह, अजय श्रीवास्तव, अंचल वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 8 जून की शाम में हनुमान मंदिर पर एक विशेष आमजन की बैठक आयोजितकर निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने नगरवासियों के बीच विवादित पुजारी के असामाजिक हरकतों को उजागर किया था और मंदिर में नए पुजारी की व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की। लेकिन विवादित पुजारी ने आमजन के बीच सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और भविष्य में इसकी पुनरावृति न करने का भरोसा देकर जनाक्रोश से अभयदान पा लिया था।