धार्मिकबलिया

नहीं आए एएसपी, एसडीएम- सीओ ने की बैठक

महावीरी झंडा जुलूस पूजा और जागरण की तैयारी का लिया जायजा

1 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 15 Second

नहीं आए एएसपी, एसडीएम- सीओ ने की बैठक

  1. महावीरी झंडा जुलूस पूजा और जागरण की तैयारी का लिया जायजा

कमेटी पदाधिकारी संग हुई प्रशासन की बैठक

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में 26 सितम्बर को निकलने वाले महावीरी झण्डा जुलूस और जागरण की तैयारी को लेकर रविवार को सीयर पुलिस चौकी पर प्रशासन ने पूजा समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक की। हालांकि एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी नहीं पहुंचे। एसडीएम एआर फारूकी और सीओ रसड़ा फहीम कुरैशी ने महावीरी झंडा जुलूस की तैयारी का विस्तार से जायजा लिया। नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने जुलूस की तैयारी को लेकर निकाय संबंधित कार्यों, साफ सफाई और बैरिकेटिंग की जानकारी दी। नगर के मानस मन्दिर पूजा समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल और यूनाइटेड क्लब महावीरी झण्डा समिति अध्यक्ष सन्नी जायसवाल के प्रतिनिधि के रूप में दुर्गा प्रसाद मधुलाला ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। एसडीएम एआर फारूकी और सीओ फहीम कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी पूजन और कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति की जरूरत है। आधिकारी द्वय ने महावीरी झंडा जुलूस को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित समय पर निकालने का अनुरोध किया। सुरक्षा और महिला पुलिस की तैनाती पर भी चर्चा की गई। जुलूस के दौरान जुलूस निकलने से लेकर समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बंद रखने की व्यवथा रहेगी। इंस्पेक्टर उभांव राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि झंडा जुलूस के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अराजकता तत्वों और बावलियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, यूनाइटेड क्लब महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, मानस मन्दिर महावीरी झंडा समिति के प्रबंधक अतुल मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, राममनोहर गांधी, प्रशान्त कुमार मन्टू, बैजनाथ साहू, सज्जन आर्य, निलेश दीपू, आलोक गुप्ता, सुनील टिंकू, रमेश मद्धेशिया, विनोद, अमित जायसवाल, सुधीर मौर्य, दानिश, मो सद्दाम, बजरंगी मद्धेशिया, राजेश वर्मा समेत अनेक नगरवासी मौजूद रहे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%