एसएस बापू फार्मेसी कॉलेज को मिली मान्यता
नामांकन के लिए करें संपर्क
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत ससना बहादुरपुर अखोप गांव स्थित एमएमडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के तहत संचालित एसएस बापू फार्मेसी कॉलेज को मान्यता मिल गई हैं। फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया एवं प्राविधिक शिक्षा बोर्ड ने एसएस बापू फार्मेसी कालेज, कॉलेज को इस बार नामांकन की मान्यता देते हुए कालेज कोड 4240 जारी किया है जहां अब फार्मेसी की पढ़ाई होगी। कॉलेज चेयरमैन प्रतीक राज सिंह ने बताया कि एसएस बापू फार्मेसी कालेज ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भी अपना कदम रखा हैं। वर्तमान सत्र 2023- के प्रथम वर्ष के प्रवेश में डी-फार्मा के लिए वर्तमान में 60 सीटे है। इन सीटों पर प्रवेश शुरू हो गए है। प्रतीक सिंह ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईईसीयूपी) में सफल छात्रों का प्रवेश सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क पर किया जायेगा। प्रिंसिपल सुमंत कुमार सिंह, एमएमडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. वेद प्रकाश तिवारी, एस एस बापू इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक, (कॉलेज कोड 4038) के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार गुप्ता, ऋषि सिंह ने बधाई दी हैं।