बलिया में चल रहे कथित धर्म परिवर्तन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
पुलिस ने तीन को पकड़ा, शांतिभंग में किया चालान

बलिया में चल रहे कथित धर्म परिवर्तन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
पुलिस ने तीन को पकड़ा, शांतिभंग में किया चालान
बलिया: जनपद बलिया के बैरिया नगर पंचायत के चिरैयामोड़ पर स्थित एक किराए के मकान में कथित धर्मांतरण अभियान की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कथित धर्म परिवर्तन कराने वाले पथ प्रदर्शक व संचालकों को घेर लिया और पुलिस प्रशासन को मौके बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पूछताछ के बाद तीनों संदिग्ध सुरेंद्र वर्मा ग्राम नील की कोठी, दीपक कुमार ग्राम लालगंज और शिवजी वर्मा ग्राम रेवती निवासी को शांति भंग की आशंका में न्यायालय के सुपर्द कर दिया। हालांकि इस दौरान थाने पर पहुंचकर कुछ महिलाओं ने भी कथित धर्म परिवर्तन कराने वालों को छोड़ने का दबाव बनाते हुए हंगामा किया। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध लोगों पर ईसाई धर्म परिवर्तन का धंधा चलाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित तहरीर भी पुलिस को सौंपा। चर्चा है कि पिछले तीन सप्ताह से प्रत्येक रविवार को चिरैया मोड़ स्थित टेंरही गांव निवासी बच्चा लाल यादव के निर्माणाधीन मकान में प्रार्थना सभा करके ईसाई धर्म के विषय में लोगों को बताया जा रहा था। जिसे कुछ लोगों ने किराए पर ले रखा है। प्रार्थना में यहां ईसाई धर्म अपनाने की अपील की जा रही थी। यहां महिलाओं को तरह-तरह का प्रलोभन भी दिया जा रहा था। बैरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन कुमार पांडे मंगल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन कराने वालों को पुलिस के हवाले करने के साथ ही मौजूद महिलाओं को ऐसी बैठक से दूर रहने की अपील की।