सपाई प्रधानों को गाली दे रहा लेखपाल, आडियो हुआ वायरल
सपा नेताओं संग प्रधानों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लाक क्षेत्र पर तैनात कटयां ग्रामपंचायत के लेखपाल पर सपाई प्रधानों को खुलेआम गाली देने का आरोप लगा है। लेखपाल का एक आडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह सपाई प्रधानों को गाली देते हुए सुने जा रहे है। जिससे नाराज प्रधानों और सपा नेताओं ने तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर आरोपी लेखपाल रोशन गोंड को निलंबित करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले एकजुट हुए कटयां के प्रधान संजय यादव के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, सपा नेता इरफान अहमद, बबन यादव व अंगद यादव ने लेखपाल के रवैये की घोर निंदा की है और जल्द ही कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता प्रधान संजय यादव ने बताया कि वायरल आडियो में उनके गांव का लेखपाल दूसरे गांव के व्यक्ति से बात करते हुए गाली देते हुए कह रहा है कि आजमा लेले हई हम, सरकार में नईखे, सरकार में रहीत तक अउरी गर्दा बांधी, देश के कब्जा ऐही बिरादरी कइले बा, हर ग्राम में कब्जा कइले बा…. साथ ही गाली भी दे रहा है।