भक्ति जागरण पर झूमे बेल्थरावासी...
समिति ने रवि डीजे को दिया उत्कृष्ट पुरस्कार
तुझ से ही प्यारी राधा, मेरी पहचान है
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे चौराहा स्थित मानस मंदिर के समीप बुधवार की रात भक्ति जागरण का वृहद आयोजन किया गया। जहां नगरवासी देर रात तक भक्ति जागरण की धुन पर नगरवासी जमकर झूमे। मानस मंदिर महावीरी झंडा पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित भक्ति जागरण का शुभारंभ नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया। जिसके बाद एक से एक भक्ति गीत की धुन पर नगरवासी भक्ति माहौल में डूबते चले गए। राधा कृष्ण और भगवान राम की भक्तिमय झांकी को लोगों ने खूब सराहा। इस बीच कान्हा तू तो है मुरली वाला, आओ जी मेरे पास आओ ना… और तू ही मेरी जान, तू ही बसुरी की तान है , तुझ से ही प्यारी राधा, मेरी पहचान है… की गीत पर लोगों ने जमकर ताली बजाई और जय श्री कृष्ण का उदघोष किया। पूजा समिति द्वारा रवि डीजे बेल्थरारोड को उत्कृष्ट भक्ति प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर भोला जायसवाल, अतुल मद्धेशिया, राजेश वर्मा, रजनीश पांडे, कमलेश फौजी, मृत्युंजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता बबलू, सोनू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहें।