ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा बेल्थरारोड में बंपर वोट से जीत रही बीजेपी
विकास करने वालों को मिल रहा जनता का साथ, आप भी बनाएं योगी सरकार
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने शुक्रवार को मोलनापुर में कहा कि विकास करने वालों को जनता का साथ मिल रहा और बेल्थरारोड में भाजपा बंपर वोट से जीत रही है। मोलनापुर में यशवंत सिंह के दरवाजे पर हुए जनचैपाल में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पहल पर गांव के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी को वोट देने और प्रदेश में फिर से योगी सरकार बनाने का संकल्प लिया। मोलनापुर के बाद बरइठा और बउल्डी गांव में भी भाजपा ने जनचैपाल लगाकर लोगों से जनसमर्थन मांगा। बउल्डी गांव में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि गांव में हुए नाली निर्माण से गांव के हर लोगों को राहत मिली है। ऐसे ही बड़े और जनपयोगी कार्यो के लिए बीजेपी चर्चित है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में विकास किया है और योगी सरकार ही अब आमजन में सुरक्षा की गारंटी बन गई है। यही कारण है कि पूरे बेल्थरारोड में विकास के नाम पर भाजपा को जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी छट्ठू राम ने कहा कि जनता के आशिर्वाद से 10 मार्च से ही वे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य शुरु कर देंगे। बेल्थरारोड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गांव की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर किया जायेगा। ताकि इलाज के लिए किसी भी गरीब को दूसरे जनपद में न जाना पड़े। भाजपा प्रत्याशी छट्टू राम ने ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के साथ क्षेत्र में विकास की मोटी लकीर खींचने का संकल्प दोहराया। इस दौरान भाजपा नेता विनय सिंह, कल्याण सिंह, रणजीत कुशवाहा, अशोक मधुर, अभिषेक सिंह, संजीत शर्मा, पंकज मिश्र समेत अनेक ग्रामीण, महिलाएं, भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।