बलियाः राष्ट्रीय शिक्षा निति एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बलिया जनपद के सीयर ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने हस्तनिर्मित अनेक कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। जिसका शुभारंभ एसडीएम दीपशिखा सिंह ने मां सरस्वती पूजन के बाद दीप जलाकर किया और छात्रों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एसडीएम के साथ एसडीआई राकेश सिंह एवं निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने छात्रों के हस्तनिर्मित कलाकृतियों को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया।
एसडीएम और एसडीआई ने छात्रों के हस्तनिर्मित कलाकृतियों को सराहा
आयोजित गोष्ठी के दौरान एसडीएम दीपशिखा सिंह ने कहा कि छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा के विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका है। उन्होंने छात्रों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। गुप्त ने कहा कि ऐसे समारोह के आयोजन से बच्चों के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति आवश्यक है। गोष्ठी के अंत में विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूल निपुण भारत के तहत आठ अध्यापकों व दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय सीयर, प्राथमिक विद्यालय तिरनई खिजिरपुर, बुद्धिपुर आदि विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सहायक शिक्षक सामग्री प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी एसडीएम ने सराहना की। खंड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह ने गोष्ठी का समापन किया। इस मौके पर सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, राममनोहर गांधी, देवेंद्र वर्मा, आलोक रंजन, कृष्णानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिप्रभाव सिंह, जितेंद्र मौर्य, अजीत सिंह समेत अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।