इंडियन बैंक में स्टाफ बिन दो दिन से बैंकिंग कार्य ठप
पूरे दिन इंतजार कर बैरंग लौटे ग्राहक

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत चौकियां मोड़ पर संचालित इंडियन बैंक में स्टाफ बिन दो दिन से बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप है। बैंककर्मियों के इंतजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बैंक ग्राहक बिना कार्य कराएं बैरंग वापस लौट गए। बैंक में मौजूद एकलौते कैशियर मनोज कुमार की माने तो वर्तमान समय में चैकिया मोड़ शाखा पर दो दिन से वह अकेले ड्यूटी कर रहे है। जिसके कारण कोई कार्य नहीं पा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक पर शाखा प्रबंधक समेत पांच बैंककर्मी तैनात है लेकिन सड़क दुर्घटना में जख्मी बैंक प्रबंधक विशाल कुमार छुट्टी पर चल रहे है। एक अन्य अधिकारी फिलहाल ट्रेनिंग पर गए है। दो अन्य बैंककर्मी संदीप सिंह और अनूप कुमार तिवारी को स्टाफ कमी के कारण पास के तेंदुआ और वीरपुर बैंक शाखा में लगाया गया है। जबकि इस ब्रांच पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाहर से एक स्टाफ भेजने की सूचना है लेकिन दो दिन से पूरे दिन बैंक ग्राहक साहब का इंतजार करते ही रह गए। बैंक में लेनदेन के साथ ही सभी तरह के बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप है।