big breakingउत्तरप्रदेशबलियाशिक्षा

कड़ी निगरानी में 36 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन सकुशल संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा

लिंक एसडीएम और दो जोन इंचार्ज, पांच सेक्टर और 36 स्टेटीक मजिस्ट्रेट कर रहे निगरानी

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 32 Second

बलियाः यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को बलिया जनपद अंतर्गत बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पहले दिन एक भी नकलची नहीं पकड़े गए। तहसील क्षेत्र के 36 परीक्षा केंद्रों को दो जोन में बांटा गया है। जिसकी जिम्मेदारी सीयर नायब तहसीलदार दीपक सिंह और भीमपुरा नायब तहसीलदार अनिल कुमार को सौंपी गई है। साथ ही पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और 36 स्टेटीक मजिस्ट्रेट लगाएं गए है। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र और भीमपुरा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार भी लगातर क्षेत्र में चक्रमण कर रहे है। नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों परीक्षों केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का सत्यापन किया। शासन के निर्देश पर कड़ी निगरानी में हो रहे शुचितापूर्ण परीक्षा के कारण पहले ही दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि पहले दिन एक भी नकलची नहीं पकड़े गए। लिंक एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव ने भी क्षेत्र के तुर्तीपार के मां शकंुतला देवी इंटर कालेज, अब्दुल राफे कालेज और भीमपुरा के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कालेज पर सख्ती के कारण पहले ही दिन हाईस्कूल में 289 और इंटर में 233 ने परीक्षा छोड़ दी। यहां इंटर के साहित्यिक हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा में 932 में 699 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 233 अनुपस्थित रहे। वहीं सुबह की पाली में हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में 1009 में 289 अनुपस्थित रहे और 720 ने परीक्षा दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%