Uncategorizedबलिया
करमौता विद्युत केंद्र पर जला जंफर, विलंब से गांव में मिलेगी बिजली
दुरूस्त करने में जुटे विद्युतकर्मी
Read Time:1 Minute, 1 Second
बलिया: बेल्थरारोड ग्रामीण क्षेत्र और सोनाडीह फीडर से जुड़े गांवों में शनिवार को बिजली आपूर्ति विलंब से मिलेगी। रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। भीषण गर्मी में ओवरलोड के कारण करमौता विद्युत केंद्र पर जंफर जल गया है। जिसके कारण ग्रामीण फीडर को चालू करने में तकनीकी अवरोध जारी है। जिसे दुरुस्त करने में अवाया विद्युत उपकेंद्र के बिजलीकर्मी लगे है। वैसे अवाया विद्युत उपकेंद्र के जेई हरि प्रताप प्रजापति ने बताया कि सोनाडीह फीडर से जुड़े गांवों की बिजली जल्द ही चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। संभव है कि रात दस बजे तक बिजली बहाल हो जायेगी।