Uncategorizedक्राइमबलिया
मंदिर में दुर्गा प्रतिमा से सोने के आभूषण की हुई चोरी
भीमपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना

Read Time:1 Minute, 13 Second
बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के भीमपुरा गांव स्थित ठाकुर जी के मंदिर में चोरों ने शनिवार की रात मां दुर्गा के प्रतिमा से आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी भनक मिलते ही रविवार को गांव में हड़कंप मच गया। मंदिर पर लोगों की भीड़ लग गई। पुजारी सुनील दास जी के अनुसार चोरों ने मंदिर के चारदीवारी में लगे मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए। मंदिर से दो विशाल घंटा, मां दुर्गा प्रतिमा से सोने की आंख, नथिया और बिंदी गायब है। जिसे चोर निकल ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। भाजपा नेता सूर्यप्रकाश सिंह दीपू ने पुलिस से जल्द ही चोरी की घटना के खुलासे की मांग किया है।