मोदी सरकार पर आमजन का बढ़ा भरोसा, केंद्र में फिर बनेगी सरकार: सांसद
विश्व में अग्रणी होगा देश: छट्ठू राम
बलिया: सलेमपुर लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में नौ साल के शानदार कार्यकाल के कारण मोदी सरकार पर आमजन का भरोसा बढ़ा है। जिसके कारण ही केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा को सरकार बनेगी।
वे जनपद बलिया के बेल्थरारोड आदित्य मैरेज हाल पर केंद्र में बीजेपी सरकार के नौ साल बेमिसाल विषयक पर पूर्व मंत्री एवं बेल्थरारोड विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी छट्ठू राम के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए केंद्र की योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में सरकार के सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। बिजली, पानी, सड़क के लिए अनेक बड़े कार्य हुए है। घर घर में स्वच्छता के लिए शौचालय, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से हजारों जरूरतमंदों के सर पर छत का सपना पूरा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में अपार वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एक बटन दबाते हैं तो लाभार्थी के खाते में पैसा चला जाता है लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था। सांसद ने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिसके जरिए लोगों की जीवनशैली में बदलाव हुआ है।
सांसद ने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिसके जरिए लोगों की जीवनशैली में बदलाव हुआ है। मोदी सरकार का प्रयास है कि गरीबी को दूर करने के लिए लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज देश में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
विश्व में अग्रणी होगा देश: छट्ठू राम
पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे विश्व में देश का परचम लहरा रहा है। आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। इसलिए 2024 का होने वाला लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिए सम्मान का चुनाव होगा। भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए केंद्र में फिर से भाजपा सरकार बनाना जरूरी है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक भगवान पाठक, महाराजगंज जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, भाजपा नेता माधव गुप्ता, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, अमित जायसवाल, शशि चौरसिया, पंकज मिश्र, अरविंद सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह दीपू, कैप्टन गुलाबचंद्र मौर्य, रामविलास राजभर, सुनील सिंह समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।