ऐसे बचें हीट स्ट्रोक से…
नींबू नमक पानी से दें हीट स्ट्रोक को मातः डा संजय सिंह सम्मेलन, की गई जाँच
बलिया: वरिष्ठ चिकित्सक और कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डा. संजय सिंह ने कहा कि जनपद में हीट स्ट्रोक की बढ़ती घटनाओं के बीच सजगतापूर्वक ध्यान रखकर इससे बचा जा सकता है। तेज धूप के साथ लू के कारण शरीर निर्जलीकरण का शिकार हो जाता है। नींबू, नमक का घोल निरंतर लेते रहना चाहिए। प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से दिखाएं। लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।
रविवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी में आयोजित संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। प्रधान संघ, आंगनबाड़ी संघ व आशा बहुओं से संवाद के साथ उनके स्वास्थ की जाँच भी की गई।
डा. सिंह ने कहा कि मौसमी बदलाव के दौरान गर्भवती महिलाओं, नवजात व वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जननायक हास्पिटल में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जाँच किया जा रहा है। संवाद सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, ग्राम प्रधान नरसिंह यादव, रविंद्र सिंह यादव, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, प्रशासक पुरुषार्थ सिंह, डा आनंद मोहन सिंह, डा नेहा मौर्य, डा वरुण सिंह, गीता खरवार, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।