फिर बदला डिप्टी सीएम का प्रोग्राम, अब 24 को होगी जनसभा
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के जनसमूह को करेंगे संबोधित
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के जनसमूह को करेंगे संबोधित
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रोग्राम में फिर बदलाव किया गया है। अब वे 24 जून को बेल्थरारोड आयेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 21 जून को प्रस्तावित था और तैयारी भी अंतिम चरण में थी। इस बीच बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 21 जून को तय होने के कारण डिप्टी सीएम की जनसभा के समय में बदलाव किया गया है। कार्यक्रम संयोजक और पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रस्तावित जनसभा अब 21 के बजाएं 24 जून को होगी। क्षेत्र के हल्दीरामपुर स्थित श्रीलालमणि ऋषि बाबा इंटर कालेज के मैदान में ही जनसभा होगी। जहां डिप्टी सीएम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, बांसडीह, भाटपार रानी और सलेमपुर समेत सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के जनसमूह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व विधायक गोरख पासवान, माधव गुप्ता, महराजगंज के जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास और मंडल अध्यक्षों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अब नए निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी में सभी नेता लग गए है।