दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुआ नंबर वन घोषित बाल संघ और यूनाइटेड क्लब
इंडियन क्लब को भी मिला सम्मान
दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुआ नंबर वन घोषित बाल संघ और यूनाइटेड क्लब
इंडियन क्लब को भी मिला सम्मान
यूनाइटेड क्लब में निवर्तमान नप चेयरमैन ने किया सम्मानित
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के यूनाइटेड क्लब मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम श्री दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूजा समिति और क्लब का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां नप चेयरमैन प्रतिनिधि और पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता द्वारा चयनित पूजा समिति के पदाधिकारी को शील्ड देकर सम्मानित किया। नगर के सभासदों की मौजूदगी में निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सभासदों के साथ नगर में सबसे भव्य पंडाल निर्माण के लिए बाल संघ के अध्यक्ष राहुल मद्धेशिया, आकर्षक दिव्य दुर्गा प्रतिमा के लिए यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, भव्य विसर्जन जुलूस के लिए इंडियन क्लब के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता और रोड लाइट सजावट के लिए यूनाईटेड क्लब को शील्ड सौंपा। इस दौरान समिति सभी पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त रहा। इस मौके पर समाजसेवी अशोक जायसवाल, प्रभात पांडे, सतीश गुप्ता, सभासद सतीश गुप्ता, रमेश मद्धेशिया, परवेज हमजा गुड्डू, असलम गुड्डू, निलेश मद्धेशिया, मो सद्दाम, असलम गुड्डू, सज्जन आर्य, कमलेश फौजी, मृत्युंजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, राममनोहर गांधी, आलोक जायसवाल, अतुल मद्धेशिया, पुनीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहें। संचालन दीपक कन्नौजिया ने की।