प्रतिबंध के बावजूद पुलिसिया मेहरबानी से दौड़ रहे भारी वाहन
भागलपुर पुल पर तोड़ दिया गया लोहे का बैरियर
बलियाः क्षतिग्रस्त भागलपुर पुल पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिसिया मेहरबानी से मंगलवार को भारी वाहनों का आवागमन बेधड़क जारी रहा। यहां बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए लगाएं गए लोहे के बैरियर को तोड़ दिया गया है। जबकि बलिया-देवरिया को जोड़ने के लिए सरयू नदी पर बना भागलपुर पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसका मरम्मत कार्य जारी है। पुल पर भारी वाहनों का आवागमन 12 जनवरी से 11 फरवरी तक पूरी तर से प्रतिबंधित है। इस पुल का 12वां पोल और स्लैब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे लेकर पुल के दोनों तरफ बने पुलिस चेकपोस्ट की भूमिका संदिग्ध हो गई है। सेतु निर्माण निगम द्वारा पुल मरम्मत के दौरान दोनों तरफ लोहे का नौ फीट ऊंचा बैरियर लगाया गया था किंतु इसे रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया और वाहनों को बेधड़क पार करा दिया जा रहा है। जर्जर पुल पर मरम्मत के दौरान भारी वाहनों का प्रतिबंध यहां पुलिस के लिए कमाई का माध्यम बन गया है। आपको बता दें कि भागलपुर पुल का 12वां पोल का स्लैब और पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी वाहनों के गुजरने से पुल में तेज कंपन हो रहा है और पुल के स्लैब की दरार भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल शासन द्वारा स्वीकृत करीब चार करोड़ की राशि से मुंबई की कंपनी द्वारा पुल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। करीब 1185 मीटर लंबे इस भागलपुर पुल का निर्माण दिसंबर 2001 में पूरा हुआ था और महज बीस वर्ष में ही इसका करीब आधा दर्जन बार मरम्मत किया जा चुका है।