माल्दह में हो रहा विद्युत फाल्ट, बिल्थरा से दौड़ रहे अधिकारी
घंटों बिजली रहती है बाधित

माल्दह में हो रहा विद्युत फाल्ट, बिल्थरा से दौड़ रहे अधिकारी
घंटों बिजली रहती है बाधित
बलिया: जनपद बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र के माल्दह विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में जंफर उड़ने पर बेल्थरारोड विद्युत उपकेंद्र से अधिकारी दौड़ लगा रहे हैं। माल्दह के विद्युतकर्मी की बेपरवाही के कारण आपूर्ति व्यवस्था घंटो बाधित रह रहा है। रविवार की सुबह 6 बजे के आसपास अचानक माल्दह विद्युत उपकेंद्र के पास ही 33 केवी विद्युत तार का जंफर उड़ गया। जिससे बेल्थरारोड की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिसके कारण अवाया विद्युत उपकेंद्र के जेई हरिप्रताप प्रजापति के साथ बेल्थरारोड से विद्युतकर्मियों की टीम करीब 13 किलोमीटर दूर माल्दह पहुंची और फाल्ट को दूर किया। जीससे करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा। जबकि शुक्रवार की शाम 7 बजे अचानक वंशीबाजार के पास जंफर उड़ गया। घंटो वहां के विद्युतकर्मी नहीं बनाए तो बेल्थरारोड से जेई स्वयं यहां से कर्मचारियों की टीम रवाना हुई। जिसके बाद रात 11 बजे के बाद बिजली व्यवस्था ठीक हो सकी। बेल्थरारोड के अवाया विद्युत उपकेंद्र पर माल्दह से ही विद्युत सप्लाई होता है। जिससे यहां के नगर और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति होती हैं । लेकिन अक्सर सिकंदरपुर क्षेत्र के मल्दह क्षेत्र में फ्लाट हो जा रहा है। जिसके कारण फाल्ट दूर करने में घंटों लग जा रहा है और नगर समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा छा जा रहा है।