बलिया में एसपी कार्यालय के सिपाही की बाइक चोरी
बलिया में वाहन चोरों पर पुलिसिंग फेल
बलिया में एसपी कार्यालय के सिपाही की बाइक चोरी
बलिया में वाहन चोरों पर पुलिसिंग फेल
बलिया: जनपद बलिया के एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही सुनील यादव की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सिपाही जी स्वयं रविवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचे। वाहन चोरों पर बलिया में मानो पुलिसिंग पूरी तरह से फेल हो गई है। दो दिन पूर्व ही चिलकहर के ब्लॉक प्रमुख की स्कार्पियो भी चोर उठा ले गए। जिसे पुलिस अभी ढूंढ ही रही थी कि रविवार को एसपी साहब के कार्यालय के सिपाही की ही बाइक चोरों ने गायब कर दी।
जौनपुर निवासी सिपाही सुनील यादव की बलिया एसपी कार्यालय के प्रधान लिपिक शाखा में तैनाती है। घटना 4 अक्टूबर के शाम की है। सुनील अपने काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक यूपी 60 एबी 9129 से बलिया बाजार में सब्जी लेने पहुंचे थे। वे चित्तू पांडे चौराहा से आगे ओवरब्रिज के नीचे बाइक खड़ी कर सब्जी लेने चले गए। इस बीच उनकी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।