अधिवक्ता और पति-पत्नी समेत छ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
फर्जी तरीके से हिब्बानामा लिखवाने का आरोप
अधिवक्ता और पति-पत्नी समेत छ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
फर्जी तरीके से हिब्बानामा लिखवाने का आरोप
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से हिब्बानामा लिखवाने के मामले में बेल्थरारोड के एक अधिवक्ता और पति पत्नी समेत छ लोगों पर धोखाधड़ी का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर किया है। मामले में केशव यादव ग्राम हजियारामपुर नगरा निवासी के लिखित तहरीर पर आज अभिरामजीत यादव व अचला यादव (पति-पत्नी) ग्राम चादपुर उर्फ भाऊपुर नगरा निवासी, नान्हू यादव ग्राम ढोढ़वा, रामअवध ग्राम कोढ़ागालीब पट्टी, भूपेंद्र राम ग्राम बड़ी बस्ती हजौली गड़वार एवं बेल्थरारोड के अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिब्बानामा में आराजी नं. 65 रकबा 1.72 हेक्टेयर लिखवाने वाले पति पत्नी, गवाह और लेखक अधिवक्ता को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पीड़ित केशव यादव ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव के ढोढवा निवासी नान्हू यादव ने धोखेबाज से चकबंदी अधिकारियों से मिलीभगतकर मेरे पिता शिवमुनी यादव की अचल संपत्ति हड़पने की नियत से फर्जी हिब्बा करा लिया। जिसका मामला स्थानीय तहसील न्यायालय में भी लंबित है। जबकि हिब्बानामा लिखवाने वाले ने अपनी नाम और पहचान तक फर्जी लिखवाया है। 14 दिसंबर 2022 को लिखवाएं गए हिब्बानामा को 21 दिसंबर 2022 को ही सब रजिस्टार बेल्थरारोड कार्यालय में धोखे निष्पादित करा दिया गया। मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।